BAU : विद्यार्थियों ने फॉरेस्‍ट्री कॉलेज में की तालाबंदी

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विवि (BAU) के अधीन संचालित फॉरेस्‍ट्री कॉलेज में विद्यार्थियों ने 22 अगस्‍त को तालाबंदी की। विद्यार्थियों के आंदोलन के कारण शिक्षक और कर्मी काफी देर तक मुख्‍य द्वार के बाहर खड़े रहे।

झारखंड फॉरेसट्री ग्रेजुएट एसोसिएशन के बैनर तले विद्यार्थियों ने तालाबंदी की थी। उनका कहना था कि उनके प्‍लेसमेंट के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। हर साल यहां से विद्यार्थी पास होकर निकल रहे हैं।

विद्यार्थियों ने कहा कि वर्तमान में फॉरेस्‍ट कार्पोरेशन में काफी पोस्‍ट खाली है। उनमें कॉलेज के विद्यार्थियों की नियुक्ति के लिए डीन डॉ एमएस मल्लिक और प्‍लेसमेंट इंचार्ज डॉ एके चक्रवर्ती कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं।

विद्यार्थियों ने कहा कि कॉलेज में भी टीचर की काफी कमी है। लगातार शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। अनुबंध पर भी नियुक्ति नहीं हो रही है।

विद्यार्थियों ने सुबह 10 बजे से कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगा दिया था। कॉलेज प्रबंधन के नियुक्ति की दिशा में पहल करने का आश्‍वासन देने के बाद उन्‍होंने तालाबंदी खत्‍म की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।