मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन- 15’ प्रीमियम के लिए 14 अगस्त को रात 9 बजे तैयार है। पिछले कुछ वर्षों में दर्शकों ने इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को कई शो-स्टॉपिंग आउटफिट्स पहने देखा है, जो बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय रहे हैं।
थ्री-पीस सूट से लेकर बो-टाईज़, स्टाइलिश स्कार्फ और बहुत-से आउटफिट्स तक स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल आकर्षक बनाने में सहायक रही हैं। इस ज्ञान-आधारित रियलिटी शो में गेमप्ले में नए एलिमेंट्स को जोड़ने के साथ कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, वहीं प्रिया भी उभरते फैशन ट्रेंड के साथ बिग बी को स्टाइल करेंगी।
इस सीजन में बच्चन के लुक में बदलाव को लेकर चर्चा करते हुए प्रिया पाटिल ने कहा, ‘कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन के लिए मेरे मूड बोर्ड में लुक को ‘नया’ और ‘फ्रेश’ रखने पर जोर दिया गया है। क्लासिक लुक बरकरार रखते हुए हम एक कदम आगे बढ़े हैं। इसमें नए एलिमेंट्स जोड़े हैं। सर क्लासिक थ्री-पीस सूट, बंदगला और जोधपुरी में नजर आएंगे, लेकिन मैं एक ‘कलर प्ले’ पेश कर रही हूं जो रंगों का एक आकर्षक संयोजन होगा।’
प्रिया ने कहा कि विस्तार से बताऊं तो नेवी के साथ वाइन, ब्लैक एंड व्हाइट, पाउडर ब्लू और नेवी, प्लेन के साथ पिनस्ट्रिप, प्लेन के साथ चेक जैसे बहुत-से कलर पैटर्न्स होंगे। उनकी शर्ट्स की बात करें, तो मैंने छोटी लेकिन साफ दिखाई देने वालीं विशेषताएं पेश की हैं, जिनमें कॉलर के साथ कंट्रास्ट पाइपिंग, उभरे हुए अलग-अलग ब्रोचेस और लैपल पिन, जो पूरे लुक को निखारती हैं। हमने क्लासिक जोधपुरी पर शॉल की तरह एक खास ड्रेप जोड़ा है। लुक को पूरा करने के लिए इसे पकड़कर रखने वाला ब्रोच होगा।