नई दिल्ली। आप विधायक भूपिंदर सिंह जून खासे चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार को जमकर लताड़ा है। आइए जानें वजह… दिल्ली विधानसभा में आज से दो दिनों का विशेष सत्र शुरू हुआ। विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह ने जल बोर्ड के काम को लेकर अपनी ही सरकार को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने विधानसभा में कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली जलबोर्ड का काम एकदम ठप पड़ा है। दिल्ली के लोग गंदा और बदबूदार गटर का पानी पीने को मजबूर हैं। जलबोर्ड के अधिकारी कहते हैं कि उनके पास फंड नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो दिल्ली में बहुत गंभीर महामारी फैल सकती है।
ब्रिजवासन विधानसभा से AAP विधायक भूपिंदर सिंह जून ने गंदे पानी को लेकर सदन के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में पिछले एक-डेढ़ साल से जलबोर्ड का काम एकदम ठप पड़ा है। कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। दिल्ली के लोग एकदम गंदा, बदबूदार पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं।
इसका नतीजा ये हो रहा है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं। खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। जब जल बोर्ड के अधिकारियों से इसकी शिकायत करते हैं, तो उनका बस एक ही जवाब होता है कि हर विधानसभा में जल बोर्ड के पास फंड ही नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, ‘जल बोर्ड को फंड न मिलने से कोई काम नहीं हो पा रहा है। जनता परेशान है। लोग विधायक के ऑफिस में बोतलों में गंदा पानी भरकर पहुंच जाते हैं। ये पानी एक दम गटर का होता है। इतना गंदा पानी होता है कि कोई इंसान उसे हाथ तक न लगा पाए। कई इलाकों में पिछले 30-40 दिन से पाइन लाइन रिप्लेस नहीं हुई। वहीं जल बोर्ड के पुराने टैंकरों का टेंडर भी खत्म हो गया है। आम जनता प्राइवेट कंपनियों से पानी खरीद रही है।’
जून ने आगे कहा कि सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द फंड रिलीज करें, ताकि लोगों को सही पानी मिले। पानी ऐसी चीज है, जिसके बिना एक दिन भी जिंदा नहीं रहा जा सकता। अगर पानी की व्यवस्था नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में कोई महामारी फैल जाएगी, जिसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा।