अमृत भारत योजना के तहत बड़बिल सहित ओडिशा के 25 स्टेशनों का होगा कायाकल्‍प

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़बिल सहित ओडिशा के 25 स्टेशनों का कायाकल्‍प होगा। इन स्‍टेशनों को सुविधाओं से लैस करने पर 531 करोड़ खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसके कायाकल्‍प की रविवार को आधारशिला रखी।

इस क्रम में चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसवां रेल खंड के बड़बिल रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चक्रधरपुर सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों ने देशभक्ति गीत पेश किए।

संत मेरी स्‍कूल की छात्राओं ने संबलपुरी लोक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उक्त अवसर पर रेल विभाग ने छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ तुलसी मुंडा, केन्दुझर सदर विधायक और विधानसभा में विरोधी दल के सचेतक नेता मोहनचरण माझी, दक्षिण पूर्व रेलवे के सीसीएम (पीएस एंड सीएटीजी) अरविन्द कुमार सिंह, चक्रधरपुर के सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन थे।

केन्दुझर सदर विधायक मोहन चरण माझी ने बताया कि शीघ्र नई दिल्ली से भुवनेश्वर भाया केन्दुझर लाइन का काम शुरू होने वाला है। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी, दिलीप कुमार मिश्रा सहित कई प्रमुख नेता, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।