
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन स्थानों पर मतदान अमान्य घोषित कर दिए थे, उन 697 बूथों पर सोमवार को फिर से मतदान हो रहा है।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान लगभग मतदाताओं ने 61,636 मतदान केंद्रों पर वोट डाले। उन्होंने 2.06 लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया।
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 175 बूथ हैं। इसके बाद मालदा में 112 बूथ पर वोटिंग हो रही है। हिंसा प्रभावित नादिया में 89 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है। उत्तर में और दक्षिण 24 परगना जिलों में 46 और 36 बूथों और अन्य जगह पर पुनर्मतदान किया जा रहा है। इस प्रकार से कुल 697 बूथों पर मतदान होना है।