पटना। झारखंड की तरह पड़ोसी राज्य बिहार में भी शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है।
झारखंड में हाजिरी ई विद्यावाहिनी पर बनाना है। शिक्षकों को स्कूल के 100 मीटर की परिधि में मौजूद रहकर उपस्थिति बनानी है।
ई विद्यावाहिनी में कई खामियां हैं। इसके कारण शिक्षकों को हाजिरी बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग की ओर से उन्हें निजी मोबाइल से हाजिरी बनाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसका शिक्षक संगठन संगठन ने विरोध किया है।
झारखंड की तरह बिहार में भी शिक्षकों को ई शिक्षा एप पर हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है। इससे वे परेशान हैं।
शिक्षकों का कहना है कि कहीं-कहीं नेटवर्क ही नहीं मिल रहा है। इससे ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए उन्हें तरह-तरह के जुगत भिड़ाने पर पड़ रहे हैं।
इसी तरह शिक्षक के हाजिरी बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह स्कूल में बने शौचालय की छत पर चढ़कर नेटवर्क तलाश रहे हैं।
वहां के शिक्षकों का कहना है कि कहीं-कहीं नेटवर्क की हालत ऐसी है कि बरगद के पेड़ पर चढ़कर भी ईशिक्षा एप पर हाजिरी बनानी पड़ेगी।
शिक्षकों को कार्टून बनाकर रख दिया गया है। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी है तो विद्यालय में बायोमेट्रिक लगाएं।