नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा अजरबैजान से गिरफ्तार हुआ है। बता दें कि दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब में हत्या कर दी गई थी। मामले में सुरक्षा एजेंसियां को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को जल्द ही भारत लाया जाएगा।
अगस्त साल 2022 में सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में दबोचा गया था। जांच एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी पहले से थी। सिद्धू मूसेवाला मडर केस में आरोपी सचिन बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई हत्या से पहले ही ये नकली पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो गए थे।
सचिन विश्नोई को अब जल्द ही दिल्ली लाने की तैयारी है। सुरक्षा एजेंसियां उसे अजरबैजान से दिल्ली लेकर आएंगी। उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग करने का आरोप है। सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद सचिन ने ये दावा किया था कि उसने ही पंजाबी गायक को मारा है।