जब्‍त वाहनों की हो रही नीलामी, लेना हो तो जान लें तारीख और शर्त

झारखंड
Spread the love

  • ट्रक, ट्रैक्टर, हाइवा, लोडर एवं बाइक की होगी नीलामी

लातेहार। जब्‍त वाहनों की नीलामी हो रही है। इसमें ट्रक से लेकर बाइक तक शामिल हैं। इन वाहनों को खनन विभाग ने जब्‍त किया है। लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर जब्‍त वाहनों की नीलामी को लेकर निविदा निकाली है। निविदा 25 जुलाई को समाहरणालय सभागार उपायुक्त द्वारा गठित समिति के समक्ष खोली जाएगी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि लातेहार जिला अंतर्गत कोयला खनिज के अवैध परिवहन, भंडारण में जब्‍त वाहनों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए निविदा आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि निविदा 25 जुलाई को समाहरणालय सभागार में 3 बजे उपायुक्त द्वारा गठित समिति के समक्ष खोली जाएगी। निविदा में भाग लेने वालों को नीलामी में दिए गए शर्तो को पूरा करना अनिवार्य होगा।

भाग लेने के लिए शर्त

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले संवेदकों को सुरक्षित जमा राशि का 10 प्रतिशत निर्धारित प्रतिभूति रकम के रूप में जिला खनन पदाधिकारी के नाम बैंक ड्राफ्ट, आयकर रिर्टन की छायाप्रति, पासपोर्ट साइस फोटो की दो प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र की छाया प्रति आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा।

मामला दर्ज नहीं हो

जिला खनन विभाग की ओर जब्‍त वाहनों की नीलामी को लेकर निकाली गयी निविदा में भाग लेने के लिए संवेदक पर किसी भी थाने में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। किसी भी विभाग के द्वारा उनका नाम संस्था का नाम काली सूची में दर्ज नहीं हो।

इन वाहनों की नीलामी

(1) वाहन निबंधन संख्या : जेएच01डीवी-1268- हाइवा

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 21 लाख 50 हजार

अग्रधन की राशि : 2 लाख 15 हजार

(2) निबंधन संख्या : जेएच04आर-6852- हाइवा

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 16 लाख 50 हजार

अग्रधन की राशि : 1 लाख 65 हजार

(3) निबंधन संख्या : जेएच01सीजे-7129- ट्रक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 14 लाख 50 हजार

अग्रधन की राशि-1 लाख 45 हजार

(4) वाहन निबंधन संख्या : जेएच01सीवाई-5897-407- ट्रक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 6 लाख

अग्रधन की राशि : 60 हजार

(5) निबंधन संख्या : जेएच13ई-3193- लोडर

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 22 लाख

अग्रधन की राशि : 2 लाख 20 हजार

(6) वाहन निबंधन संख्या : जेएच02एडब्बलू-7103- ट्रक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 16 लाख 30 हजार

अग्रधन की राशि : 1 लाख,63 हजार

 (7) वाहन निबंधन संख्या : जेएच19बी-2577- ट्रक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 15 लाख 50 हजार

अग्रधन की राशि : 1 लाख 55 हजार

(8) वाहन निबधन संख्या-जेएच01एसी-6414- बाइक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 20 हजार

अग्रधन की राशि : 2 हजार

(9) वाहन निबंधन संख्या : जेएच01आर-4796- बाइक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 10 हजार

अग्रधन की राशि : 1 हजार

(10) वाहन निबंधन संख्या : जेएच01एयू-2579- बाइक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 11 हजार

अग्रधन की राशि : 1100 सौ

(11) वाहन निबंधन संख्या-जेएच01एस-4139 : बाइक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 5 हजार

अग्रधन की राशि : 5 सौ

(12) वाहन निबंधन संख्या : जेएच01एएच-0429- बाइक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 10 हजार

अग्रधन की राशि : 1 हजार

(13) वाहन निबंधन संख्या : जेएच02एफ-2339- बाइक

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 4 हजार

अग्रधन की राशि : 400

(14) वाहन निबंधन संख्या : जेएच07एल-2507- ट्रैक्टर

राशि अनुमानित बाजार मूल्य : 5 लाख 20 हजार

अनुमातिन अग्रधन की राशि : 52 हजार