- पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना सबकी जिम्मेदारी : डॉ अजीत कुमार सिन्हा
रांची। रांची विश्वविद्यालय के 64वें स्थापना दिवस पर आरयू की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहीद चौक स्थित मुख्य प्रशासशनिक भवन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम 12 जुलाई को किया। इस अवसर पर मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, वित्त परामर्शी देवाशीष गोस्वामी, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, वित्त पदाधिकारी डॉ कुमार ए एन शाहदेव, सीसीडीसी डॉ पीके झा, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से पौधे लगाए।
इस अवसर पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है। पूरी दुनिया पर्यावरण संकट एवं जलवायु परिवर्तन से जूझ रही है। ऐसे में बहुत बड़े पैमाने पर पौधा लगाना हम सभी की नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
आरयू के मुख्य प्रशानिक भवन परिसर सहित बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में 25 नीम, अमरूद, महोगिनी, गुलमोहर, करंज, सागवान, पीपल, मूंगा आदि के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर, रोहित, पुरुषोत्तम, अंगिता, दीक्षा, तनिष्क, उज्ज्वल, आदित्य, प्रियांशी, सौरभ आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।