RKMU की आम्रपाली चंद्रगुप्त की क्षेत्रीय कमेटी का चुनाव 9 जुलाई को

झारखंड
Spread the love

चतरा। राष्‍ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (RKMU) की आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक मनिंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अम्रपाली प्रोजेक्‍ट में 2 जुलाई को हुई। इसमें सर्वसम्मति से आम्रपाली चंद्रगुप्त की क्षेत्रीय कमेटी और आम्रपाली परियोजना एवं चंद्रगुप्त परियोजना का चुनाव 9 जुलाई को 11 बजे से जीएम ऑफिस के ऊपर वाले हॉल में कराने का निर्णय लिया गया।

क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहूर ने बताया कि चुनाव में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह और केंद्रीय सचिव सह जेसीएसी सदस्य ललन प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहेंगे। उन्‍होंने सभी सदस्यों से इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने का अपील की।

इस बैठक में एनटीपीसी प्रबंधन से मजदूर नेता सोनू इराकी को अविलंब बिना शर्त रिहा करने की मांग की गई। रिहा नहीं करने पर व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने की धमकी यूनियन ने दी।

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मनिंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, अयोध्या मिस्त्री, अशोक कुमार, सुबोध कुमार, परवेज आलम, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद नुमान, मोहम्मद मोहसिन, बबलू कुमार यादव, परियोजना अध्यक्ष अब्दुल कादिर, संजीव कुमार यादव, अंकित कुमार गुप्ता, एम रहमान, बसंत कुमार साहू, अर्बन खाखा, भैरव शाह, उमेश कुमार, नीतीश कुमार मौजूद थे।

इसके अलावा देवेंद्र प्रसाद सिंह, राकेश विश्वकर्मा, सीटू गंझू, मनोज गंझू, शमशुल हक, अंग्रेज सिंह,  एम ठाकुर, दिनेश कुमार, सोमरा उरांव, विजय कुमार राय, विक्रम कुमार, महेश साहू, आलोक कुमार, त्रिलोकी महतो, हुलास महतो, महेश्वर महतो, महेंद्र उरांव, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद असलम सहित अन्‍य सदस्य उपस्थित थे।