रांची। गुरुवार को पुलिस ने रातू इलाके में हुई फायरिंग का खुलासा करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद ताज, इम्तियाज अंसारी और वसीम खान शामिल हैं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रंगदारी नहीं देने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में रांची पुलिस ने दो कार और तीन मोबाइल बरामद किया।
रातू थाना क्षेत्र में कमरूल हक नामक व्यक्ति से टीएसपीसी एरिया कमांडर आलोक और मुरारी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं मिलने के बाद शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया था।