नई दिल्ली। यह खबर आपके बेहद काम की है, जरूर पढ़ें। 2000 के नए नोट बंद होने के बाद लोगों के मन में यह डर बना हुआ है कि सरकार 500 के नोटों को भी चलन से बाहर कर सकती है। अब सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की योजना पर भी स्पष्टीकरण दिया है।
दरअसल, मॉनसून सत्र के दौरान सदन में वित्त मंत्रालय से 500 के नोटों को बंद करने, अर्थव्यवस्था में 1000 के नोटों को दोबारा शुरू करने के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में वित्त मंत्रालय ने 500 के नोट के विमुद्रीकरण से इनकार कर दिया। इसके साथ ही 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की खबरों को भी खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि नवंबर 2016 में सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था। इसके तहत 500 रुपये के पुराने नोट के अलावा 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया गया। इसके बदले में रिजर्व बैंक ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट लॉन्च किए।
हालांकि, अब रिजर्व बैंक ने इस साल मई के मध्य में 2000 के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की है। 2000 के नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की योजना से भी सरकार ने इनकार कर दिया है। सरकार ने बताया है कि देश भर में अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का पर्याप्त बफर स्टॉक मौजूद है।