नई दिल्ली। राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। अब देखिए ना बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान का एनडीए में आना तय है। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गतिविधियों के बीच उन्होंने रविवार सुबह पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में पार्टी नेताओं ने आगामी चुनावों के बाबत किसी भी तरह का गठबंधन करने का निर्णय लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया। माना जा रहा है कि 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में चिराग पासवान हिस्सा ले सकते हैं।
खबर है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार होने पर चिराग पासवान भी उसमें शामिल हो सकते हैं। इससे पहले चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मीडिया से कहा था कि अगर चिराग पासवान एनडीए में आते हैं, तो वे इसका स्वागत तो नहीं करेंगे, लेकिन विरोध भी नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी चाहती है कि लोजपा के दोनों धड़े उसके साथ रहें। वहीं, पार्टी बिहार में उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी को भी साथ ले रही है।