Jharkhand : ED अधिकारियों के नाम पर पैसा मांगने वाले पत्रकार को समन जारी,  इस डेट को बुलाया, होगी पूछताछ

झारखंड
Spread the love

रांची। ED ने शनिवार को पत्रकार को समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के नाम पर पैसे मांगने के आरोप में पत्रकार को समन भेजा गया है। ईडी ने साहिबगंज के पत्रकार मिथिलेश कुमार सिंह को समन भेजकर 10 जुलाई को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला है। वर्तमान में साहिबगंज में रहकर पत्रकारिता करता है। मिथिलेश के नाम साहिबगंज के मिर्जा चौकी इलाके में संचालित होने वाले क्रशर के मालिक से रुपये की वसूली की भी बात सामने आयी है।