धनबाद। अभी-अभी बड़ी खबर झारखंड के धनबाद जिले से आ रही है। यहां RSS कार्यकर्ता शंकर दां की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
देर रात धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के जाने माने आरएसएस कार्यकर्ता एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्य दूमा गांव निवासी शंकर दां की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना बीती देर रात 11 बजे की है। बतौर ग्राम रक्षा दल के सदस्य के रूप में वह रात को शहरपुरा जा रहे थे। रास्ते में दुमा कब्रिस्तान के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी।
शंकर दां पिछले तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इधर हत्या के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है।