
पलामू। झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलसम पंचायत के भिखहीपलवा गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार बंगाली उरांव को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली पैर, पीठ और सीने में लगी। गंभीर स्थिति में उसे एमआरएमसीएच मेदिनीनगर लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार रात की है।
इधर मृतक के परिजनों के अनुसार, पीडीएस डीलर बंगाली उरांव घर में थे। इस बीच बाइक से पहुंचे चार की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर पहले पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चलने पर राइफल से बंगाली उरांव को तीन गोलियां मारीं।
घटना को पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले पंचायत चुनाव में बंगाली उरांव के बहनोई चुनाव लड़ रहे थे और इसमें बंगाली ने उनकी कोई मदद नहीं की थी। इससे विवाद बढ़ा हुआ था। पांच दिन पहले इस मामले को लेकर मारपीट हुई थी। छतरपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था।
छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है।