नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। बारिश के कारण हुए हादसों में इन राज्यों में 22 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली- NCR से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ आ गई है। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इन राज्यों में 10 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने आजकल में देश के 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन राज्यों से गुजरने या रवाना होने वालीं कई ट्रेनें कैंसल करनी पड़ी है और कइयों का रूट डायवर्ट करना पड़ा है। गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करके हालात का आकलन किया।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। पंजाब में भी भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, यूपी, गुजरात और राजस्थान में भी भारी बारिश हाहाकार मचा सकती है।
मौसम विभाग और स्काइमेट वेदर के अनुसार,आजकल में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली समेत पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर भारत में बाढ़ और लैंडस्लाइड से 22 लोगों की मौत की खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के 9 दिनों में देश की कुल बारिश अब सामान्य का आंकड़ा पार कर चुकी है। 9 जुलाई तक सामान्य बारिश 239 मिमी थी, जो अब 243 मिमी की रिकॉर्ड पार कर चुकी है। अकेले दिल्ली में यह 49 मिमी अधिक है।