पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की यहां इमरजेंसी लैंडिंग, ये वजह आई सामने

बिहार देश
Spread the love

पटना। मंगलवार को पटना से दिल्ली जा रहे विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान की चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई।

यात्री की हालत को देखते हुए उसकी यात्रा को रोक दिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके चलते विमान करीब दो घंटे बाद उड़ान भर सका। 

इंडिगो एयरलाइंस का विमान संख्या 6 ई-2303 मंगलवार को पटना से दिल्ली जा रहा था। विमान में सवार यात्री मोहम्मद शब्बीर रहमान की तबीयत अचानक खराब हो गई। विमान के पायलट ने यात्री की हालत को देखते हुए एयर ट्राफिक कंट्रोल लखनऊ से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। 

अनुमति मिलने के बाद विमान दोपहर 2:45 बजे उतरा, तो एयरपोर्ट पर तैनात डाक्टरों ने जांच की। यात्री का ब्लड प्रेशर कम था। वहीं कमजोरी और शरीर में पानी की कमी मिली। यात्री को अपोलो मेडिक्स में भर्ती कराया गया।