संजय सिन्हा
बड़बिल (ओडिशा)। बोलानी टाउनशिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 74वें वन महोत्सव पर स्कूल प्रागंण में सास्कृतिक कार्यक्रम सोमवार को हुआ। इसमें पेड़ की महत्ता को दर्शायी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोलानी सेल लौह अयस्क खदान के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय, सम्मानित अतिथि क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी पद्मश्री डॉ तुलसी मुंडा, अतिथि बोलानी सेल खदान की विभिन्न यूनिट के उप महाप्रबंधक थे।
कार्यक्रम में मानव जीवन में पेड़ों के महत्व को नृत्य, संगीत, नाटक आदि के माध्यम से छोटे एवं बड़े क्लास के छात्र छात्राओं ने बताया। मौके पर बीते दिनों आयोजित ड्रेस प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
सास्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथियों के हाथों विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए। इसकी देखभाल करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। डीएवी स्कूल, बोलानी की प्राधानाचार्या हिरण्यामायी माहंती द्वारा कार्यक्रम में आए आमंत्रित अतिथियों का आभार जताया।