CCL : संडे कटौती का यूनियन ने उठाया मुद्दा, मगध परियोजना के पीओ ने कही ये बात

झारखंड
Spread the love

चतरा। संडे कटौती के खिलाफ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने सीसीएल (CCL) की मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एस प्रसाद के साथ बैठक की। सभी कामगारों को संडे दिए जाने की मांग की। टंडवा से जनरल शिफ्ट के लिए एक बस चलाने की बात भी कही।

बैठक में यूनियन की ओर से मगध संघमित्रा के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहूर, परियोजना अध्यक्ष खुर्शीद आलम, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनिंद्र कुमार सिंह, परियोजना सचिव इंद्रजीत पांडे और दर्जनों महिला कामगार मौजूद थे।

वार्ता में परियोजना पदाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि संडे किसी का बंद नहीं किया जाएगा। जो संडे में काम किए हैं, उनको नियम के अनुसार भुगतान किया जाएगा।