- धान की रोपाई जल्द पूरी करने को कहा
रांची। प्रदेश में वर्षापात की अनियमितता को देखते हुए बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह एवं वैज्ञानिकों के दल के साथ बुधवार को वेस्टर्न सेक्शन रिसर्च फार्म में फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया।
कुलपति ने फार्म के करीब 25 एकड़ ऊपरी भूमि (टांड़) के शोध प्रक्षेत्रों में लगे रागी, मकई, अरहर, उरद, सोयाबीन, मूंग एवं मूंगफली फसलों की वानस्पतिक वृद्धि, खेतों में नमी और खरपतवार का जायजा लिया। वैज्ञानिकों से शोध के विषयों की जानकारी ली। शोध सबंधी आवश्यक निर्देश दिये। कुलपति ने फार्म में वैज्ञानिकों द्वारा टांड़ भूमि पर समय से बोवाई एवं फसल प्रदर्शन की सराहना की।
कुलपति ने वेस्टर्न सेक्शन रिसर्च फार्म में सीधी बोवाई विधि से लगे धान के तीन शोध प्रक्षेत्रों में लगे देशभर के 150 से अधिक धान प्रजाति के फसल प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। परियोजना अन्वेंषक (धान) डॉ कृष्णा प्रसाद से धान शोध से जुड़े विषयों की जानकारी ली। कुलपति ने शोध प्रक्षेत्रों में धान की अविलंब रोपाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिये।
मौके पर निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह ने वैज्ञानिकों के शोध प्रयासों की सराहना की और रागी, मकई, अरहर, उरद, सोयाबीन, मूंग एवं मूंगफली फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन तथा खेतों में खर-पतवार की ससमय निकासी पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। वैज्ञानिक दल में डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ सीएस महतो, डॉ विनय कुमार, एचएन दास आदि शामिल थे।