अजीत अगरकर ने इंट्री लेते ही बदली टीम इंडिया की तस्वीर, इन 7 खिलाड़ियों को टी20 टीम से किया बाहर

नई दिल्ली खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर ये आ रही है कि अजीत अगरकर ने मुख्य चयनकर्ता के रूप में इंट्री लेते ही 7 खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्‍ट और वनडे के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली नई सेलेक्शन कमेटी ने पहली बार में टी20 टीम की तस्‍वीर बदल दी है।

चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है, तो सूर्यकुमार यादव को उपकप्‍तान बनाया गया है। ये दोनों इससे पहले भी यही जिम्‍मेदारी निभा रहे थे। खास बात ये है कि इस साल की शुरुआत वाली टी20 टीम के सात खिलाडि़यों को बाहर का रास्‍ता दिखाते हुए टीम की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी गई है।


आपको बता दें कि अजीत अगरकर को एक दिन पहले ही भारतीय टीम का नया मुख्‍य चयनकर्ता नियुक्‍त किया गया था। इसके अगले दिन ही अगरकर ने टी20 टीम का एलान कर दिया है। उन्‍होंने इस टीम में कुछ युवा चेहरों को शामिल किया है, जबकि भविष्‍य को देखते हुए कुछ सीनियर्स की छुट्टी कर दी है।

चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि टी20 युवाओं का खेल है। इसलिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की शायद ही अब जगह बने।

ये 7 खिलाड़ी बाहर

यहां बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 7 खिलाड़ी टीम का हिस्‍सा थे, जिन्‍हें बाहर कर दिया गया है। इनमें ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। पृथ्वी शॉ, वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी को भरपूर मौके मिले, जिन्‍हें वह भुना नहीं सके।

हार्दिक पंड्या (कप्‍तान) सूर्यकुमार यादव (उपकप्‍तान) ईशान किशन (विकेटकीपर) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई और आवेश खान।