रांची। आद्या बुधिया का चयन 30वीं एशियन जूनियर इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह झारखंड की राजधानी रांची निवासी रांची के व्यवसायी गौरव बुधिया एवं श्वेता बुधिया की सुपुत्री है। उसके चयन पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आद्या बुधिया एवं उनके पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है। हमारे समाज की खिलाड़ी आद्या बुधिया 16 अगस्त से चीन में आयोजित अंडर -13 आयु वर्ग की एशियन जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
पदधारियों ने कहा कि इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए दिल्ली में आयोजित ट्रायल में भी आद्या हिस्सा ले चुकी है। वह झारखंड क्रॉस कोर्ट स्क्वैश की खिलाड़ी है। आद्या ने समाज एवं झारखंड का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। आशा करते हैं कि वह चीन में आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करेगी।
बधाई देने वालों में ललित कुमार पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, डॉ.ओम प्रकाश प्रणव, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, विनोद जैन,कमल कुमार केडिया, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, प्रेम मित्तल, कमल जैन, सुरेश जैन, किशोर मंत्री, आनंद जालान, अशोक पुरोहित, रमन बोड़ा, अजय डीडवानिया, राम बांगड़, राजेश भरतिया, रमाशंकर बगड़िया, मनीष लोधा,सुनील पोद्दार, अमित चौधरी,अशोक लाठ, अजय खेतान, कमल खेतावत, विजय खोवाल, निर्मल कुमार बुधिया, नारायण विजयवर्गीय, किशन अग्रवाल, अमित चौधरी, दीपेश कुमार, अजय बजाज, नरेश बंका, सुभाष पटवारी, रतन मोर, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, सुनील केडिया, राजकुमार मित्तल, किशन पोद्दार, मनोज रूईया, भरत बगड़िया, प्रमोद बगड़िया, प्रकाश नाहटा, ललित पोद्दार, आकाश अग्रवाल आदि शामिल हैं।