उत्तर प्रदेश पश्चिम के सभी जिलों में गठित होगी ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की इकाई

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पश्चिम के सभी जिलों में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की जिला इकाई का गठन किया जाएगा। यह निर्णय संगठन की उत्तर प्रदेश पश्चिम कार्यसमिति की मुरादाबाद में हुई बैठक में लिया गया। कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हई। मौके पर संगठन के ग्लोबल अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन भी उपस्थिति थे।

ये निर्णय लिए गए

1) उत्तर प्रदेश पश्चिम के सभी जिलों में 1 से 2 महीने के अंदर जिला इकाई का गठन एवं विस्तार किया जाएगा। सारे प्रकोष्ठों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द प्रतिभाशाली लोगों की नियुक्ति की जाएगी।

2) कुटीर उद्योग को उत्तर प्रदेश पश्चिम के एक-एक कार्यकर्ता एवं पदधारी मुख्य प्रबन्ध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन की अध्यक्षता में जन जन तक पहुंचायेंगे। इस कार्य में पीतल नगरी मुरादाबाद के जीकेसीएन बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। इसी कड़ी में खुर्जा और फिरोजाबाद में छोटे-छोटे लघु उद्योगों की स्थापना करने के साथ साथ बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाया जाएगा।

3) 4 फरवरी 2024 रामलीला मैदान में एक लाख से ज्यादा लोगों की उपस्थिति के लिए बैठक मैं उद्घोष किया गया। उत्तर प्रदेश के एक-एक पदधारी एवं कार्यकर्ता इस मुहिम में लग चुके हैं। 20 से 25 हजार लोगों की रामलीला मैदान में उपस्थिति का आश्वासन उत्तर प्रदेश पश्चिम कार्यसमिति द्वारा दिया गया है। इस कार्यक्रम में सफल बनाने के लिए होने वाले खर्च में भागीदारी का आश्वासन दिया गया।