बालासोर रेल दुर्घटना में नवादा के दो युवकों की मौत, शव लाने निकले परिजन, रेलमंत्री से की ये मांग

बिहार देश
Spread the love

नवादा। शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी। इसमें बिहार के नवादा जिले के दो युवक भी शामिल हैं। नवादा के ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शनिवार को सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शव लाने के लिए रवाना हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पंचायत के कपसिया गांव निवासी विन्दो राय के पुत्र 40 वर्षीय मिथलेश राय उर्फ मिठू की रेल दुर्घटना में मौत हो गई है। वह कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहे थे। सूचना के बाद मृतक के स्वजन शव लाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

हादसे में पकरीवार्मा थाने के मडरा गांव के निवासी बद्री मांझी का 24 वर्षीय पुत्र पप्पू मांझी की भी मौत हो गई। उसके साथ रहे 6 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। इसकी सूचना शनिवार को रेल प्रशासन ने दी है।

स्थानीय ग्रामीण और समाजसेवी भोला पासवान उर्फ बिरेन्द्र पासवान ने बताया कि मिथलेश राय उर्फ मिठू गुरुवार को ही अपने घर से चेन्नई मजदूरी करने निकला था। दुर्भाग्य कहें कि शुक्रवार की शाम रेल दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

भाजपा पूर्वी मण्डल के अध्यक्ष अजित कुमार वर्मा ने घटना पर दुःख जताते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना की खबर आते ही इलाके में मातम छा गया है।