ढका नहीं गया मुख्‍य सड़क के किनारे बना नाला, आए दिन हो रहे हादसे

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। बोलानी थाना क्षेत्र के डब्‍ल्‍यू हार्टिग चौक के निकट मुख्य सड़क के किनारे बने नाले में गाय गिरकर फंस गई। काफी मशक्‍कत के बाद स्‍थानीय लोगों ने गाय को बाहर निकाला।

डब्‍ल्‍यू हार्टिग के गणेश चंद दास ने बताया कि चौक के आसपास के नाले को ढका नहीं गया है, जिससे पांचवीं बार गाय गिर गई। बीते शुक्रवार की रात घटना घटी। डब्‍ल्‍यू हार्टिग के छोटे-छोटे बच्चे भी अनेकों बार इस नाले मे गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

विदित हो कि बड़बिल के किरीबुरू चौक से डब्‍ल्‍यू हार्टिग चौक तक डिस्ट्रिक्ट मिनिरल्स फंड से मुख्य सड़क और नाले का निर्माण किया गया है। सड़क निर्माण का काम ठीका कंपनी बीकेआई को दिया गया था।

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक पानी निकासी के लिए बने नाले को स्लेप से ढकना था। हालांकि ठीकेदार द्वारा अनेकों स्थान पर नाले को खुला छोड़ दिया गया है। इसकी वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही है।