विवेक चौबे
गढ़वा। गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय निवासी राजेंद्र साव उर्फ नन्हक ने ड्रीम 11 से 18 लाख रुपये जीता। रविवार की शाम करीब सवा सात बजे तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आईटीटी और बीएसटी के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में नन्हक ने 49 रुपये की एक टीम लगाई थी।
3 घंटे के उक्त मैच में 8 लाख लोगों को पीछे छोड़कर नन्हक ने फर्स्ट रैंक हासिल किया। अपने बेटा-बेटी के नाम से ड्रीम 11 में बनाए गए आईडी सोनल-अनायरा को फर्स्ट रैंक के साथ 18 लाख रुपए का पुरस्कार जीते। हालांकि जीते पुरस्कार में 30 प्रतिशत की कटौती करके मिला।
गरीब परिवार में जन्मे नन्हक शुरू से ही संघर्ष करते रहे हैं। फ़िलहाल कांडी बीआरसी के बगल में एक छोटी सी दुकान खोलकर जेरोक्स करने के साथ कलम कॉपी बिक्री के साथ हर प्रकार का ऑनलाइन काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते हैं।
नन्हक ने बताया कि उक्त राशि से उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगी। दुकान को वृहद रूप देने के साथ-साथ बेटा और बेटी के भविष्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
बता दें कि नन्हक से पहले रपुरा गांव के विकास कुमार 37 लाख, घटहुआं कला के अमरेश कुमार 5 लाख और कांडी बाजार के अमन मोबाइल आई फोन के साथ-साथ प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने कई पुरस्कार जीत चुके हैं।
नन्हक की जीत से प्रखंड के नवयुवकों में ड्रीम 11 के प्रति नया जोश जग गया है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में नन्हक की चर्चा हो रही है।
नन्हक की दुकान पहुंच कर कांडी पंचायत मुखिया विजय राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने बधाई दी।