रांची। पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक रांची जीपीओ में 10 जून को हुई। इसकी अध्यक्षता केडी राय व्यथित ने की। इसमें साधन कुमार सिन्हा, गौतम विश्वास, सत्यपीर मंडल, हसीना तिग्गा ने भी अपने विचार रखें।
मौके पर राजेंद्र महतो, सुखदेव राम, रफी अहमद, बी बारा, राम नरेश पांडेय, मो नौशाद, रमेश काशी, डीएन साहू भी मौजूद थे। बैठक का संचालन सचिव एम जेड खान ने किया।
बैठक में लिया गया निर्णय
1. रांची से 8 पेंशनर्स 21 जुलाई के संसद मार्च में भाग लेने दिल्ली जायेंगे। इसमें एमजेड खान, साधन कुमार सिन्हा, केडी राय, त्रिवेणी ठाकुर, त्रिलोकी नाथ साहू, गौतम विश्वास, रामचंद्र प्रसाद और राम नरेश पांडे शामिल हैं।
2. नई पेंशन योजना की वापसी के लिए 23 मई से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इसे संसद मार्च के समय प्रधानमंत्री को सुपुर्द किया जा सके। इस अभियान का नेतृत्व गौतम विश्वास कर रहे हैं।
3. एसपी मंडल 3 जुलाई को राज्य की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि की हैसियत से दुमका में यूनिट का गठन करेंगे। 5 जुलाई को देवघर में मीटिंग कर विधिवत इकाई का गठन करेंगे।
4. सीजीएचएस रांची में सैकड़ों पेंडिंग मेडिकल क्लेम की मंजूरी के लिए एसोसिएशन स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाएगा।
5. 2018 से पोस्टमैन के बकाया भुगतान को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधि नई दिल्ली में डाक विभाग के सचिव से मिलने का प्रयास करेगा।