संजय सिन्हा
ओडिशा। ट्रक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा के क्योंझर जिले की बड़बिल पुलिस ने सोमवार को 14 पहिया ट्रक चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिफ्तार कर कोर्ट चालान किया है।
पुलिस की सूचना के अनुसार 3 जून को बड़बिल हीराकुड कॉलोनी निवासी अरविंद चौरसिया ने अपने 14 चक्का ट्रक (OD 14A 6988) की चोरी होने की शिकायत बड़बिल थाने में दर्ज कराई थी। चालक हिरन्या मुंडा नरभेराम स्टील खनन कंपनी से लौह अयस्क लाद कर भद्राशाही के ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक खड़ा कर पास के होटल में खाना खाने चला गया। खाना खाकर वापस लौटा तो तीन से चार युवकों ने उसे पिस्टल और चाकू दिखाकर जान से मार डालने की धमकी देते हुए चालक के साथ ट्रक को ले गये।
पुलिस ने बताया कि बदमाशो ने रोइडा के आसपास पहुंचकर ट्रक में लगे gps को भी निकाल कर फेंक दिया। चालक को एक पेड़ में बांधकर ट्रक लेकर फरार हो गये।
शिकायत के आधार पर बड़बिल थाना प्रभारी प्रमोदिनि साहू के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर बरदा प्रसन्न साहू ने कार्रवाई कर ट्रक चोरी के मामले में ओडिशा- झारखंड सीमा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है। पुलिस ने बताया इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।