नई दिल्ली। पीएम प्रसाद के कोल इंडिया (Coal India) चेयरमैन पर नियुक्ति विवाद में है। इसकी जानकारी खुद कोल इंडिया प्रबंधन ने दी है। प्रसाद वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के रिटायर होने के बाद पद संभालेंगे।
जानकारी हो कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पीएम प्रसाद की मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीना सहित अन्य को एसीसी के उप निदेशक ने 27 जून को दी।
उप निदेशक ने लिखा है कि कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को एसीसी ने मंजूरी दे दी है। प्रसाद 1 जुलाई, 2023 को कोल इंडिया चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह इस पद पर 31 अक्टूबर, 2025 या अगले आदेश तक रहेंगे।
जानकारी हो कि पीएम प्रसाद वर्तमान में सीसीएल के सीएमडी हैं। इससे पहले वह बीसीसीएल के सीएमडी हुआ करते थे। कोयला मंत्रालय के आदेश पर उनका तबादला सीसीएल में हुआ था। सीसीएल के तत्कालीन सीएमडी रहे गोपाल सिंह को बीसीसीएल भेजा गया था। गोपाल सिंह अब रिटायर हो चुके हैं।
पीएम प्रसाद के चेयरमैन पद पर नियुक्ति का आदेश कोल इंडिया ने 28 जून को जारी कर दिया है। इसमें उनकी नियुक्ति के छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के (WP(S) No.10800/2019) अंतिम परिणाम के अधीन होने की बात कही गई है।
हालांकि जानकारों का कहना है कि पीएम प्रसाद करीब ढाई साल तक चेयरमैन के पद पर रहेंगे। हाई कोर्ट का अंतिम आदेश आने के बाद प्रबंधन हाई कोर्ट की अपर बेंच में अपील कर सकता है। इसपर भी बात नहीं बनने पर सुप्रीम कोर्ट जा सकता है। इस दौरान उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा।