रांची। बिरसा कृषि विवि (BAU) में पहली बार दो दिवसीय प्लेसमेंट मेला एवं इंडस्ट्री मीट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। बीएयू स्टूडेंट काउंसीलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं आईसीएआर – राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना (नाहेप) के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बीएयू के अधीन सभी महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह शुक्रवार प्रातः 11 बजे बीएयू के कृषि संकाय स्थित प्रेक्षागृह में होगा। इस समारोह के श्रम मंत्री मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता और विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह होंगे। इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ ओंकार सिंह करेंगे.
कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम से कृषि विश्वविद्यालय और उद्योगों के बीच सहयोग, समन्यवय एवं सबंध को मजबूत बनाने और विवि के छात्र-छात्राओं के लिए निजी एवं एनजीओ क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने पर बल मिलेगा।
कुलपति ने कहा कि इस कार्यक्रम में एग्रीकल्चर, वेटनरी, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, फिशरीज, हॉर्टिकल्चर, डेयरी टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एवं एमबीए समेत विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।
विश्वविद्यालय समन्यवय (यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसीलिंग एंड प्लेसमेंट सेल) डॉ बीके झा ने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड चैंबर की सहभागिता की भी रहेगी। मीट के माध्यम से विश्वविद्यालय में उद्योगों को अपने उत्पाद और सेवाओं को पहली बार प्रदर्शित करने एवं गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन के नियोजन का अवसर मिलेगा। मेला में 10 से अधिक कंपनियों के भाग लेंगी। इनमें एक कंपनी केवल स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देगी।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए बीएयू एलुमनाई के साथ अंतरमिलन, विशेषज्ञों के साथ कृषि एवं संबद्ध विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए नियोजन की संभावनाएं विषय पर पैनल चर्चा, विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का संवेदीकरण एवं संस्थानों द्वारा परामर्श कार्यक्रम भी रखे गये हैं।