सरकारी +2 उच्च विद्यालय की भूमि पर कब्जा, सीओ नहीं ले रहे संज्ञान

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। सगाही स्थित श्री अनुग्रह नारायण सिंह +2 उच्च विद्यालय की जमीन पर कब्‍जा कर लिया गया है। जमीन को अतिक्रमणमुक्‍त करने की गुहार अंचल अधिकारी (सीओ) से की गई है। हालांकि वे संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक विद्यालय की भूमि 1.51 डिसमिल है। हालांकि वर्तमान में विद्यालय के कब्‍जे में मात्र 30 डिसमिल जमीन है। बाकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।

जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराने के लिए विद्यालय गुरुआ अंचल अधिकारी से गुहार भी लगा चुका है। हालांकि इस पर अभी तक अंचल अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि जमीन की 4 बार मापी भी की गई, किंतु कुछ नहीं हो पाया।

विद्यालय प्रशासन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सूचना दी, लेकिन चहारदीवारी बनाने का काम राशि‍ आने के बावजूद भी अभी तक नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर शिकायत हुए 1 महीने से ऊपर हो गए हैं। इस बारे में अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई।

बतातें चले कि इसके पूर्व में अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी भेजा जा चुका है। इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।