सम्‍मानित किए जाएंगे उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले NSS के स्‍वयंसेवक

झारखंड
Spread the love

रांची। उत्कृष्ट कार्य करने वाले रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों को सम्‍मानित किया जाएगा। आर यू के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में ‘सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन 26 जून, 2023 को 3 बजे से होगा। इसकी अध्‍यक्षता राची विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेगे। मुख्‍य अतिथि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, विशिष्ट अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ होंगे।

एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ राज्य स्तरीय, क्षेत्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए रांची विश्वविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी हुए हैं।

इन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रक्तदान शिविर, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, गणतंत्र दिवस परेड शिविर, राष्ट्रीय साहसिक शिविर, विशेष शिविर, मुस्कान क्लासेज, ईच वन, टीच वन, युवा एक्सचेंज कार्यक्रम, फिट इंडिया अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान सहित कई सामाजिक मुद्दों पर प्रभावी भूमिका निभाते हुए अन्य युवाओं को भी जागरूक करने का कार्य किया है।

रांची विश्वविद्यालय के 110 ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएसएस के स्वयंसेवकों को सम्‍मानित किया जाएगा। इसके लिए कुलपति द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने से उनमें और अधिक कार्य करने में प्रेरणा जागृत होगी। अन्य स्वयंसेवकों में अच्छे कार्य करने की भावना विकसित होगी।