मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह आज दे सकते हैं इस्तीफा, जानें वजह

अन्य राज्य देश
Spread the love

मणिपुर। बड़ी खबर मणिपुर से आ रही है। हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बीरेन सिंह आज दोपहर मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उइके को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। राज्य में करीब दो महीने की अशांति के बाद वह राज्य में शांति स्थापित करने में विफल रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, बीरेन सिंह को विकल्प दिया गया था कि या तो वह अपना इस्तीफा दे दें या फिर केंद्र हस्तक्षेप करेगा और कार्यभार संभालेगा।  इसके बाद मुख्यमंत्री के पास अपना इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। 

इससे पहले रविवार को ही सीएम एन बीरेन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। शनिवार को ही मणिपुर की स्थिति को लेकर गृहमंत्री शाह ने 18 पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी।

बैठक में सपा और आरजेडी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की थी। साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की थी। 

गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर सीएम बीरेन सिंह ने ट्वीट किया है। उसमें लिखा है कि आज गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात कर मणिपुर में जमीनी स्तर पर बनी स्थिति के बारे में जानकारी दी।

अमित शाह जी की कड़ी निगरानी में, राज्य और केंद्र सरकार पिछले सप्ताह में हिंसा को काफी हद तक कंट्रोल करने में सक्षम रही है। बीरेन सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि माननीय केंद्रीय गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मणिपुर में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। 

2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीट जीत कर बीजेपी ने सत्ता में वापसी की थी। बीजेपी 2017 में कांग्रेस की 28 सीटों की तुलना में सिर्फ 21 सीटें होने के बावजूद दो स्थानीय दलों – एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने में सफल रही थी। हालांकि 2022 में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा और राज्य की सत्ता पाने में कामयाब रही।