जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पुलिस और सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त अभियान में दो आतंकी मार गिराए गए। यह कार्रवाई कुपवाड़ा जिले में हुई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। सेना की यह कार्रवाई अमरनाथ यात्रा से पहले हुई है।
बता दें कि एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। जिसकी तैयारी जारी है। इस यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सेना और पुलिस की चुनौती होती है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सीमाई इलाकों में विशेष सख्ती बढ़ा दी गई है।