सावन मेला के माध्‍यम से उद्यमियों को मंच दे रही माहेश्वरी महिला समिति

झारखंड
Spread the love

  • माहेश्‍वरी भवन में 11 से 13 जुलाई तक आयोजन

रांची। माहेश्वरी महिला समिति के तत्‍वावधान में उमंग सावन मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन 11 से 13 जुलाई तक रांची के अपर बाजार स्थित माहेश्वरी भवन होगा। मेले के माध्‍यम से महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्हें मंच प्रदान करना किया जाएगा। इसके पोस्‍टर का विमोचन मंगलवार को किया गया।

संयोजिका सुमन चितलांगिया, संगीता चितलांगिया, शशि डागा, विजयश्री साबू ने बताया कि स्वरोजगार के लिए आगे आने वालों को प्रोत्साहित करना भी लक्ष्य है। महिलाओं के लिए आमदनी के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी।

पूर्व अध्यक्ष रेनू फलोर एवं उपाध्यक्ष वंदना मारु ने बताया कि मेला लगाने का मकसद घर बैठे कम पूंजी में काम करने वाले उद्यमियों को पहचान दिलाने के लिए प्लेटफार्म उपलब्‍ध कराना है।

अध्यक्ष भारती चितलांगिया, सचिव बिमला फलोर ने कहा कि उमंग सावन मेला में रांची के साथ झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा कोलकाता, सूरत, मुंबई, राजस्थान, बनारस, बेंगलुरु जैसे कई जगहों से स्टॉल के लिए बुकिंग आ चुकी है।

मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि मेले में 50 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें रियल डायमंड जेवलेरी, डिजाइनर साड़ी, लहंगा, कुर्ती, हैंड मेड ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम, राखी, लड्डू गोपाल की पोशाक के साथ उनके श्रृंगार की सामग्री, बेडशीट, बैग, डाइनिंग कुकवेयर, लजीज  व्यंजन, आइसक्रीम, केक  कुकिंस आदि के स्टॉल होंगे।

पोस्‍टर विमोचन में झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार मारू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, रांची सभा सचिव नरेंद्र लखोटिया भी मौजूद थे। मेले के आयोजन को लेकर महिला समिति की सदस्य जुटीं हैं।