नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर हुए ट्रेन हादसे में 275 लोगों की जान गई। शुरुआती जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आई थी। अनुशंसा के बाद इसकी सीबीआई जांच भी शुरू हो गई है।
इस बीच बालासोर ट्रेन हादसे पर 270 पूर्व जजों और अधिकारियों ने PM नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख है। सभी ने ट्रैक से छेड़छाड़ की आशंका जताई है।
हादसे के आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही ट्रैक के आसपास अवैध कब्जों पर कार्रवाई की मांग भी की है।
उधर, ओडिशा में हादसे वाली जगह से बदबू आ रही है। इसपर रेलवे ने अपनी बात कही है। रेलवे ने कहा कि इसकी वजह सड़े हुए अंडे हैं, न कि मानव शरीर।