Jharkhand : 7 हजार स्‍कूलों का होगा सामाजिक अंकेक्षण, इससे पहले करना है ये होम वर्क

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के 7 हजार स्‍कूलों का सामाजिक अंकेक्षण होगा। इससे पहले शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने एक होम वर्क करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर उन्‍होंने 6 जून, 2023 को सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश जारी किया है।

शिक्षा सचिव ने पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 7 हजार विद्यालयों में पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना और समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण संयुक्त रूप से कराया जाना प्रस्तावित है। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण विगत माह में संपन्न हो चुका है।

सचिव ने लिखा है कि 9 जून, 2023 को जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना उपलब्ध कराई गई है। इस आलोक में सोशल ऑडिट यूनिट के जिलास्तरीय नोडल व्यक्ति से संपर्क कर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे।

सोशल ऑडिट यूनिट प्रभाग के संबंधित पदाधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्देशित करेंगे। आदेश में जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी का नाम एवं दूरभाष संख्या भी उपलब्‍ध कराया गया है। साथ ही, संबंधित जिला के विद्यालयों की सूची भी दी गई है।