Jharkhand : कॉमर्स स्नातक शिक्षकों की प्रोन्नति की दिशा में बढ़ा विभाग, कमेटी गठित

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत कॉमर्स स्‍नातक शिक्षकों की प्रोन्‍नति की दिशा में स्‍कूली, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कदम बढ़ाया है। इसके लिए तीन सदस्‍यीय कमेटी गठित की है। उसे एक महीने में मंतव्‍य के साथ रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

कॉमर्स स्नातक शिक्षकों की प्रोन्नति स्नातक प्रशिक्षित पद पर (सामाजिक विज्ञान  कोटि में) करने की दिशा में विभाग बढ़ा है। इस पर निर्णय लेने के लिए एक तीन सदस्‍यीय कमेटी का गठन कि‍या गया है। कमेटी को एक माह में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।

इसे लेकर जारी आदेश में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली और विभिन्‍न संकल्‍पों के प्रावधानों के तहत दी जाती है। हालांकि उपर्युक्त नियमावली, संकल्प या आदेश में वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति का कोई प्रावधान नहीं है।

सचिव ने आदेश में कहा है कि 7 जून, 2022 की विभागीय अधिसूचना में प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए नियमावली और 19 फरवरी, 2022 को जारी अधिसूचना (झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा संशोधन नियमावली) द्वारा वाणिज्‍य (लेखा शास्‍त्र एवं व्‍यापार अध्‍ययन) स्नातक योग्यताधारी की नियुक्ति सामाजिक विज्ञान शिक्षक के रूप में किए जाने का प्रावधान किया गया है।

उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न वादों में पारित न्यायादेश के अनुपालन में वाणिज्‍य स्‍नातक योग्‍यताधारी वादीगण की नियुक्ति स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (सामाजिक विज्ञान) के पद पर विभिन्न जिलों में की गई है।

उक्त क्रम में प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत वाणिज्य स्नातक योग्‍यताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति स्नातक प्रशिक्षित (सामाजिक विज्ञान शिक्षक) के पद पर करने के बिंदु पर निर्णय लिए जाने के लिए समिति गठित की गई है।

कमेटी के अध्यक्ष माध्‍यमिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक सच्चिदानंद द्वविवेंदु तिग्‍गा हैं। सदस्य माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक शिवेंद्र कुमार और सदस्‍य सचिव प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अवर सचिव जागो चौधरी बनाए गए हैं।

कमेटी को संबंधित प्रतिवेदन मंतव्य सहित एक माह के अंदर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।