देवघर। झारखंड के देवघर में लगने वाले राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम और सुलभ जलार्पण को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान बाबा मंदिर प्रांगण के साथ क्यू कॉम्प्लेक्स, उमा भवन, संस्कार मंडप, फुट ओवरब्रिज के अलावा बाबा मंदिर आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
साथ ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता और कार्यों की बारीकियों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों जैसे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, स्नानगृह, स्वास्थ्य शिविर और बेरिकेड के कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का आदेश संबंधित अधिकारियों और कार्यपालक अभियंता को दिया।