Jharkhand : पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा 30 जुलाई को, यहां देखें सिलेबस, इन्‍हें नहीं मिलेगा मौका

झारखंड
Spread the love

रांची (Jharkhand) झारखंड के विभिन्‍न सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा 30 जुलाई को होगी। परीक्षा का स्‍वरूप और सिलेबस झारखंड अधिविद्य परिषद् ने जारी कर दिया है। परीक्षा पास करने के बाद ही उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) के अनसार वैसे प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक), जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण नहीं हैं, के मानदेय में वृद्धि करने के लिए आकलन परीक्षा ली जानी है। इसके आयोजन के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद् को अधिकृत किया गया है।

परिषद् के सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा है कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रपत्र भरने वाले सभी सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) की आकलन परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। प्रवेश पत्र परिषद् की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से ऑनलाइन 20 जुलाई से डाउनलोड कि‍या जा सकता है।।

परिषद् के सचिव के मुताबिक परीक्षा 30 जुलाई को होगी। परीक्षा आवेदन प्रपत्र शुल्‍क जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थि‍यों का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जा सकेगा।

परीक्षा का स्वरूप एवं सिलेबस