jharkhand

झारखंड युवा आयोग का गठन, विधायक के भाई बने अध्‍यक्ष

झारखंड
Spread the love

रांची। सरकार ने झारखंड युवा आयोग का गठन किेया है। इसका अध्‍यक्ष विधायक के भाई को बनाया गया है। इसके दो अन्‍य सदस्‍य भी बनाए गए है। इसका आदेश पर्यटन, कला संस्‍कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग ने 28 जून को जारी कर दिया।

आदेश के अनुसार बेरमो के कुमार गौरव को आयोग का अध्‍यक्ष बनाया गया है। वह पूर्व विधायक दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र और वर्तमान विधायक अनूप सिंह के भाई हैं।

इसका सदस्‍य सिमडेगा के विशाल अंबर तिर्की को बनाया गया है। वह नियेल तिर्की के पुत्र हैं। नियेल भी पूर्व विधायक रह चुके हैं।

पाकुड़ के हिरनपुर निवासी सुनील टुडू को इसका सदस्‍य बनाया गया है। वह मंगल टुडू के पुत्र हैं।

आयोग के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों का कार्यकाल 3 साल का होगा। हालांकि 40 साल की उम्र हो जाने पर ये पद से हट जाएंगे। कार्यकाल की गणना योगदान की तिथि से प्रभावी होगी।

आयोग राज्‍य सरकार को अपना प्रतिवेदन और सुझाव देगा। इसपर मुख्‍यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त है।