दो स्कूलों का परीक्षा परिणाम को किया निरस्त डीईओ ने, जानें वजह

शिक्षा झारखंड
Spread the love

पलामू। जिले में संचालितत दो उत्कृष्ट विद्यालय के जारी परीक्षा परिणाम को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने यह कार्रवाई की है।

डीईओ ने जारी पत्र में कहा है कि पलामू जिला अंतर्गत आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत जिले में 3 उत्कृष्ट विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए 30 मई को प्रवेश परीक्षा हुई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल में कतिपय त्रुटियों पाई गई है।

इसके कारण राजकीय +2 उच्च विद्यालय मेदिनीनगर और राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय मेदिनीनगर के परीक्षाफल को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। संशोधित परीक्षाफल का प्रकाशन 15 जून को किया जाएगा।