DELHI: मेट्रो में सवार होकर DU के शताब्दी समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यात्रियों से की बात

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। शुक्रवार को PM मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों से भी बातचीत की।

पीएम मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए मेट्रो की सवारी की। प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय का दौरा करने के लिए शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की। पीएम दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है, तब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 100 साल पूरे कर लिए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है। इस यूनिवर्सिटी ने हर आंदोलन को जिया है, हर आंदोलन में जान फूंकी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी देश हो, उसकी यूनिवर्सिटीज, शिक्षण संस्थान, उसकी उपलब्धि का सच्चा प्रतीक होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ 3 कॉलेज थे, अब 90 से ज्यादा कॉलेज हैं। आज डीयू में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री इस दौरान दिल्लीी विश्व विद्यालय कंप्यूहटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्लॉशक की आधारशिला रखी। ये भवन विश्व्विद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनाए जाएंगे।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय के अब तक के सफर पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने मेट्रो की सवारी से पहले एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली मेट्रो से दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के लिए जाते समय। युवाओं को अपने सह-यात्री के रूप में पाकर खुश हूं। प्रधानमंत्री ने अपनी इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं।

प्रधानमंत्री के दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे को देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई और एक हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों तथा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमने एक हजार से अधिक जवानों को तैनात किया है, जिसमें अर्धसैनिक बल के जवान शामिल हैं। त्रिस्तरीय जांच प्रणाली के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

विश्वषविद्यालय के शताब्दीग समारोह समापन कार्यक्रम के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि कोई भी काले कपड़े नहीं पहनेगा, सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी और सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं स्थगित रहेंगी।