सरकारी जमीन के अतिक्रमण और बिक्री की जांच के लिए बनी कमेटी

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्‍त ने दोषियों की पहचान कर कार्रवाई के दिए निर्देश

जमशेदपुर। जमशेदपुर अंचल की गदड़ा और हुरलुंग पंचायत अंतर्गत सरकारी जमीन के अतिक्रमण एवं अवैधानिक तरीके से बेचने का मामला प्रकाश में आ रहा है। इसपर रोक लगाने और जांच के लिए उपायुक्‍त श्रीमती विजया जाधव ने टीम गठित की है।

प्रशासन का मानना है कि जमीन के अतिक्रमण और इसकी बिक्री के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करने, रोक लगाने और जांच के लिए उपायुक्त ने समिति का गठन किया है।

उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है कि गठित समिति यथाशीघ्र गदड़ा और हुरलुंग पंचायत अंतर्गत सरकारी भूमि के अतिक्रमणकारियों एवं अवैधानिक तरीके से खरीद-बिक्री करने वाले को चिन्हित करें। उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करे।

कमेटी में ये शामिल

  • जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त
  • अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम
  • रविन्द्र गगराई, भूमि सुधार उपसमाहर्ता
  • अमित श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी, जमशेदपुर
  • संतोष महतो, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम