राष्ट्र नायकों के नाम पर ‘चक दे झारखंड’ सम्मान से सम्मानित होंगे बच्‍चे

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को वैश्विक स्तर की संस्था ‘ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ)’ अपने ‘संस्कार और संस्कृति संवर्धन प्रोग्राम’ के तहत भगवान बिरसा मुंडा, बुधु भगत,सिदो-कान्हू जैसे झारखंड के राष्ट्र नायकों के नाम पर ‘चक दे झारखंड अवार्ड’ से सम्मानित करेगी।

हूल दिवस 30 जून के शुभ अवसर पर एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन और प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने इसकी घोषणा की। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से वर्ष 2019 में ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ की स्थापना की गई है।

फाउंडर चेयरमैन विशाल दफ्तुआर के नेतृत्व में लगातार चार अंतरराष्ट्रीय मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा करके एचआरयूएफ ने एक शानदार शुरुआत की है। राष्ट्रवाद और देशप्रेम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शुरु की गई एचआरयूएफ के ‘संस्कार और संस्कृति संवर्धन प्रोग्राम’ की शुरुआत झारखंड से की जा रही है।

विशाल दफ्तुआर ने कहा कि बच्चे समाज, राज्य और देश के भविष्य हैं। उन्हें रील लाइफ के काल्पनिक हीरो की बजाय अपने रियल लाइफ के वास्तविक हीरो के बारे में जानना चाहिए। भारत की आजादी ऐसे महान राष्ट्र नायकों के जुझारू संघर्ष और महान बलिदानों से प्राप्त हुआ है।