रांची। सीएमपीडीआई के मुख्यालय स्थित डिस्पेंसरी में सीसीएल के गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन 12 जून को किया गया। इसमें सीएमपीडीआई (मुख्यालय) और रांची स्थित क्षेत्रीय संस्थान-3 के महिला कर्मियों व संविदा कर्मचारियों ने स्क्रीनिंग कराकर लाभ प्राप्त किया।
स्क्रीनिंग कैंप का उद्घाटन सीएमपीडीआई की कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली गुप्ता ने किया। इसमें एकत्रित नमूनों को हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच के लिए गांधीनगर अस्पताल को भेजा गया। इस शिविर में लगभग 35 महिला कर्मियों/कर्मचारियों की स्क्रीनिंग टेस्ट की गयी।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिल्पी स्वरूप एवं ओम प्रकाश, गांधी नगर अस्पताल के सीएमएस/इंचार्ज डॉ रत्नेश जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कादम्बिनी और विप्स के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस स्क्रीनिंग कैंप के सफल संचालन में विप्स की सीएमपीडीआई शाखा की भूमिका अहम रही।