पटना। दुखद खबर बिहार के पूर्णिया जिले से आयी है। यहां टीकापट्टी में मंगलवार की शाम बिजली का करंट लगने से धान रोप रहीं चार महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख प्रकट किया। सीएम ने मृतक महिलाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया के टीकापट्टी थानांतर्गत ग्राम गोरियर बहियार में बिजली का करंट लगने से धान रोप रहीं चार महिलाओं की मौत एवं अन्य दो लोगों के झुलसने की खबर पर शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना दुखद है। वे इस घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक महिलाओं के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में झुलसे लोगों के निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।