बंगाल : बांग्लादेशी प्रवासी और रोहिंग्या को लेकर नया खुलासा

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। ममता सरकार बांग्‍लादेश प्रवासी और रोहिंग्‍या पर मेहरबान रहती है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। उसे हर तरह की सुविधा उपलब्‍ध कराती है। अब को लेकर नया खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने इसकी जानकारी दी है।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने कहा कि बंगाल की OBC सूची में बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं को शामिल किया गया है। पश्चिम बंगाल की 179 OBC लिस्ट में 118 मुस्लिम और 61 हिंदू जातियां हैं।

हंसराज अहीर के अनुसार बंगाल की OBC लिस्ट में गड़बड़ियां हैं। उसे ठीक करने के लिए राज्य को पत्र लिखा गया है। उनका यह भी कहना है कि इस मामले में राजनीति हो सकती है।

जानकारी हो कि OBC में शामिल जातियों को राज्‍य ओर केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती है। उसे शैक्षिणक संस्‍थान और नौकरियों में भी आरक्षण का लाभ दिया जाता है।