रांची के मांडर में खुला बीएयू समर्थित FPO का कार्यालय

कृषि झारखंड
Spread the love

  • आदिवासी किसानों को नैपसैक स्प्रयेर मशीन एवं सीड बीन का वितरण

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), रांची एवं राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (एनआरआरआई), कटक समर्थित 4एस4आर फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड, मांडर नामक किसान उत्पादक संगठन (FPO) का कार्यालय मांडर प्रखंड स्थित कनजिया गांव में शनिवार को खुला।

कार्यालय का उद्घाटन बीएयू डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ बीके अग्रवाल एवं सीडेक (कोलकाता) के सह निदेशक रितेश मुख़र्जी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बीएयू वैज्ञानिक सहित कृषि से जुड़े हितकरक, स्थानीय प्रतिनिधि एवं किसान सदस्य शामिल हुए।

मुख्य अतिथि डॉ बीके अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में बीएयू एवं एनआरआरआई समर्थित पांच एफपीओ के प्रत्यक्ष गठन से गांवों में किसानों को अद्यतन तकनीकी आसानी से उपलब्ध होगी। कृषि प्रसार गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। एफपीओ किसानों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने और उभरते बाजार के अवसरों का लाभ दिलाने में सहायक होगी।

किसानों को सस्ते दर पर बीज, उर्वरक और मशीनरी की आपूर्ति सुलभ होगी। कृषि बाजार से सीधा जुड़ाव होगा। आधुनिक कृषि तकनीकी पर प्रशिक्षण, वित्तीय और तकनीकी सलाह भी हासिल होगी। इसका सीधा लाभ बहुतायत छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा।

विशिष्ठ अतिथि रितेश मुख़र्जी ने कहा कि कृषि अनुसंधान द्वारा विकसित तकनीकी को उपयोगकर्त्ता किसानों तक हंस्तांतरण वैज्ञानिकों के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। ग्रामीण स्तर पर एफपीओ की स्थापना से वैज्ञानिकों को कृषि तकनीकी हंस्तांतरण एवं किसानोपयोगी गतिविधियों के कार्यान्वयन में आसानी होगी।

सेंटर ऑफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट की निदेशक डॉ निभा बाड़ा ने कहा कि प्रदेश के किसानों के सशक्तिकरण में एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। एफपीओ के माध्यम से किसानों को कृषि उपज का सही लाभ मिलने से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर आईसीएआर–अखिल भारतीय समन्वित मुलार्प परियोजना के जनजातीय उपपरियोजना के अधीन आदिवासी किसान सदस्यों को नैपसैक स्प्रयेर मशीन एवं सीड बीन का निःशुल्क वितरण किया गया।

मौके पर मुख्य अन्वेंषक (मुलार्प) डॉ सीएस महतो ने कहा कि एफपीओ के गठन से बीएयू वैज्ञानिकों को किसानों के बीच उपादानों के वितरण एवं कृषि प्रसार गतिविधियों के संचालन में आसानी होगी।

परियोजना टीम लीडर डॉ बीके झा ने एफपीओ का उद्देश्य, कार्यप्रणाली, गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कांके एफपीओ के सीईओ एमके श्रीवास्तव और धन्यवाद कंपनी निदेशक गंघोरा उरांव ने किया।

मौके पर संयुक्त निदेशक (सीडैक) देबदुलाल बसाक, जिला पदाधिकारी इफको चन्दन सिंह, बीएयू वैज्ञानिक डॉ नीरज कुमार, डॉ एचसी लाल, डॉ नीतू कुमारी, परियोजना अन्वेंषक एफपीओ अभिषेक श्रीवास्तव, प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, प्रखंड उप प्रमुख अमानत अंसारी, पंचायत समिति सदस्य संदीप उरांव सहित भारी संख्या में एफपीओ से जुड़े किसान सदस्य भी मौजूद थे।